समिति प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिया गया किसानों के पंजीयन का प्रशिक्षण

जबलपुर l खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिये जिले में किसानों का पंजीयन 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जायेगा । धान, बाजरा और ज्वार के उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन करने जिले में समिति स्तर पर 55 केंद्र स्थापित किये गये हैं ।
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर आज बुधवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सभी समिति प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों का किसानों का पंजीयन करने प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में समिति प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कृषक पंजीयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। समिति प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को हिदायत दी गई कि उन्हीं सिकमी एवं बटाईदार किसानों के पंजीयन किये जायें, जिनके द्वारा 31 अगस्त 2024 तक निर्धारित प्रारूप में अनुबंध किया गया हो तथा अनुबंध पत्र तहसीलदार कार्यालय में दर्ज हो।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणर्थियों को पंजीयन से संबंधित दस्तावेज विधिवत सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये तथा पंजीयन को लेकर आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिये क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अथवा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी या कन्ट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 0761-3510012 से सम्पर्क करने की सलाह दी गई।
प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक, कुलदीप पाराशर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला, सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे एवं श्रीमती अनीता सोरते तथा सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित थे।