मंडला l उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमति मधु अली ने आगामी रबी मौसम हेतु बीज व्यवस्था को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित की। बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रतिनिधि, बीज उत्पादक समितियों के अध्यक्ष श्री सुनील नामदेव बलराम बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित भुआ बिछिया, श्री राजू वैष्णव नवदुर्गा बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित उमरिया नैनपुर और श्री संत कुमार पटेल बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित करियागांव उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पूर्व वर्षों में समिति स्तर पर बीज वितरण में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की गई एवं इस वर्ष रबी सीजन में बीजों का भंडारण 15 अक्टूबर के पूर्व करने हेतु समिति के अध्यक्षों को निर्देश दिये गये। बीज उत्पादक समिति के अध्यक्षों द्वारा समिति में बीज भंडारण के पश्चात् कोई भी बीज वापस नहीं लेने हेतु अवगत कराया गया। उप संचालक कृषि ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं सहकारिता विभाग को बीज भंडारण पूर्व संबंधित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों से बीज वितरण हेतु मांग पत्र लिखित में प्राप्त करने के पश्चात् ही रबी बीज मांग पत्र इस कार्यालय को प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये ताकि लक्ष्यानुसार बीज निर्धारित समय सीमा में समिति स्तर पर भंडारण कराया जा सके।