ड्रोन दीदी खेतों में दवा छिड़काव कर अर्जित कर रहीं एक अच्छी आय

ड्रोन दीदी के नाम से मशहूर विदिशा जिले के रंगई गांव की रहने वाली श्रीमती प्रभा वर्मा शासन की योजना तहत ड्रोन खरीद कर जिले के अन्य कृषकों के खेतों में कीटनाशक दवाओं और नैनो यूरिया, नैनो डीएपी का छिड़काव कर अच्छी खासी आय अर्जित कर रही हैं।
श्रीमती वर्मा बताती है कि ड्रोन की सहायता से मिनटों में ही खेतों में दवा और यूरिया का छिड़काव हो जाता है। एक एकड़ के खेत में महज 7 मिनट में ही छिड़काव ड्रोन की सहायता से कर दिया जाता है जो कि समय भी बचाता है और कृषि कार्य में सहूलियत भी प्रदान करता है। अभी हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान से हुई भेंट के दौरान उन्होंने ऑडिटोरियम परिसर में स्वयं के हाथों से ड्रोन को उड़ाकर भी दिखाया था।
ड्रोन दीदी श्रीमती प्रभा वर्मा ने बताया कि शासन की योजना के माध्यम से उन्होंने यह ड्रोन क्रय किया है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। अन्य कृषकों के खेतों में दवा छिड़काव के लिए प्रति एकड़ के मान से 300 रुपए की राशि ली जाती है। उन्होंने अब तक ड्रोन से छिड़काव कर 25 हजार से अधिक की आय अर्जित की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने ड्रोन को सीखने की 15 दिवसीय ट्रेनिंग भी की है। इस ट्रेनिंग के लिए उन्होंने ग्वालियर जाकर प्रशिक्षण लिया है।
ड्रोन दीदी के समूह में जुड़ी महिलाएं भी बनीं लखपति दीदी
ड्रोन दीदी श्रीमती प्रभा वर्मा ने बताया कि वह अपने गांव में एक स्व सहायता समूह का संचालन भी करती हैं। जिसका नाम श्री सांई स्व सहायता समूह है। इस समूह में ग्राम की 15 महिला सदस्य भी जुड़ी हुई हैं जो किराना दुकान, पान, खेती, पशुपालन सहित अन्य कार्यों को क्रियान्वयन करती हैं। जिससे वह प्रतिमाह दस हजार से अधिक की राशि प्राप्त कर लेती हैं। जिससे इन सभी महिलाओं की सालाना आय एक लाख से अधिक हो गई है और वह लखपति दीदी की श्रेणी में शामिल हो गई हैं। शासन द्वारा स्व सहायता समूह को प्रदान किये जा रहे ऋण के माध्यम से इस समूह ने उपलब्धि हासिल की है और यह महिलाएं एक अच्छी खासी आय अर्जित कर रही हैं और अपने घर परिवार में आर्थिक सहयोग भी कर रही हैं।
दिल्ली में 15 अगस्त के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भी शामिल हुई थीं ड्रोन दीदी
ड्रोन दीदी श्रीमती प्रभा वर्मा 15 अगस्त 2024 में दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम में भी शामिल होने पहुंची थी। यहां प्रधानमंत्री मोदी जी के इस गरिमामय कार्यक्रम में ड्रोन दीदी बतौर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित की गई थीं। जिस पर उन्होंने प्रशंसा जाहिर की है।
आजीविका मिशन की मदद से आजीविका स्वाद संगम का संचालन कर रहीं
ड्रोन दीदी प्रभा वर्मा एवं ग्राम निटर्री निवासी रानी प्रजापति और पूजा अहिरवार आजीविका मिशन की मदद से अग्रसर हो रही हैं। आजीविका मिशन द्वारा विदिशा के सिविल लाइन स्थित आजीविका भवन में आजीविका स्वाद संगम का संचालन कर रही हैं। जहां आम जनों को सस्ती दर पर भोजन, नाश्ता सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का विक्रय किया जाता है। ड्रोन दीदी प्रभा वर्मा ने बताया कि वह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से भी लाभान्वित है। उन्हें प्रतिमाह योजना तहत राशि भी बैंक खाते में प्राप्त होती है।