सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं- राजस्व मंत्री श्री वर्मा

सीहोर l राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने बिलकिसगंज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 48 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री वर्मा ग्राम पाटनी में आयोजित कार्यक्रम में 71 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व मे प्रदेश और देश तेजी से विकास कर रहा है। नगरों और गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। हर क्षेत्र में विकास के काम हो रहे हैं और लोगों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के पक्के मकान के सपने को साकार किया है। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि लोगों के काम सुगमता से हो सके इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों को सरकार निशुल्क राशन दे रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों के खाते में एक हजार दो सौ पचास रूपये राशि सीधे खाते में पहुचाई जा रही है, ताकि बहनों की छोटी-छोटी जरूरते पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, जिससे गरीबों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व संबधी कामों के लिए लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए प्रदेश में राजस्व महाअभियान 2.0 चलाया गया। इस अभियान में लाखों प्रकरणों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में सीहोर जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावड़ी बाई, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र मेवाड़ा, सरपंच श्रीमती प्रिया जांगड़े, श्री पंकज गुप्ता, सीहोर जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।