ग्वालियर जिले में अतिवर्षा व जल भराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। सरकार द्वारा प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों एवं अन्य योजनाओं के तहत हर संभव मदद मुहैया करायेगी। यह बात उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने अतिवृष्टि से प्रभावित लश्कर व गोल पहाड़िया क्षेत्र की बस्तियों का जायजा लेने के दौरान स्थानीय निवासियों को आश्वस्त करते हुए कही।

मंत्री श्री कुशवाह ने गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के साथ शहर के वार्ड-38 के अंतर्गत गोल पहाड़िया तिघरा रोड़ सहित अतिवर्षा से प्रभावित अन्य बस्तियों का भ्रमण कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराई जाए। साथ ही अतिवर्षा व जल भराव से खराब हुईं सड़कों व सीवर लाइन इत्यादि की मरम्मत भी तेजी से कराई जाए।

कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने शहर में जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि अतिवर्षा से हुए नुकसान का सर्वे तेजी के साथ किया जा रहा है। जल्द ही प्रभावित लोगों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राहत वितरित की जायेगी।