छिंदवाड़ा l आज उपसंचालक कृषि छिंदवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार सिंह कृषि वैज्ञानिकों एवम् टीम के साथ तामिया पातालकोट के ग्राम सिधौली के आदिवासी कृषक श्री विष्णु भारिया के खेत में पहली वार कुटकी के साथ अरहर की अंतरवर्तीय फ़सल की क़तारबोनी के प्रदर्शन का अवलोकन किया गया । किसान द्वारा कुटकी की क़िस्म जेके-4 के साथ अरहर पूसा अरहर-16 की क़तारबोनी की अंतरवर्तीय खेती के फील्ड का अवलोकन किया गया साथ ही किसानों से चर्चा कर आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया । विजिट में उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ एचजीएस पक्षवार कृषि वैज्ञानिक डॉ एसके अहिरवार एसडीओ कृषि श्री प्रमोद उट्टी SADO तामिया श्री योगेश उइके रोहित डेहरिया सहित सभी कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे ।