उन्नत तकनीकों को हासिल करने जा रहे कृषकों के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर कृषकों के कृषि टूर वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा और वनमण्डलाधिकारी एम.एस. उइके विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कृषकों को अच्छी से अच्छी नई तकनीक उनके कृषि कार्य के लिए उपयोग हो सके और पूरे देशभर में जो नवाचार कृषि में किये जा रहे है, उनका ज्ञान वे प्राप्त कर सके इसके लिए कृषकों का भ्रमण और प्रशिक्षण लगातार कराया जाता है। इसी श्रंखला में यहाँ के कृषक भाई आज झांसी के लिए रवाना हुए है, वहाँ पर कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीकों, उन्नत बीजों और जो नए प्रयोग किए जा रहे हैं उनका अवलोकन करेंगे, पूरा 10 दिन का टूर है। श्री कोचर ने कहा मुझे उम्मीद है ये सभी किसान वहाँ से जो सीखकर आएँगे उससे यहाँ पर कृषि में उन्नत तकनीकों का उपयोग करके उत्पादकता में वृद्धि करने में समर्थ होंगे।