उमरिया  - कृषि विज्ञान केन्द्र डबरौंहा में किसान संगोष्ठी कार्यक्रम बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्यि आतिथ्यर में संपन्नढ हुई । इस अवसर पर देश के प्रधान मंत्री जी का वासिम महाराष्ट्र से आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल , कृषि वैज्ञानिक सहित कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक बांधवगढ ने कहा कि देष के अन्नदाताओ के साथ केंद्र एवं मध्यप्रदेष की सरकार भी उनके साथ है । किसानों की आय कैसे अधिक से अधिक वध्दि हो, इस दिषा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है । किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ देने के साथ ही किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि किसानों के लिए खेती लाभ का धंधा बन गई है । पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिलने से किसानों को साहूकारों से मुक्ति मिल गई है। योजना के तहत मिलने वाली राषि खेती किसानी में काम आ रही है । कार्यक्रम में विशेष रूप से रवि के फसल की पूर्व उन्नत कृषि के लिए प्रेरित किया । किसान उन्नत कृषि करके कैसे अधिक से अधिक लाभ ले सकते है , के बारे मे विस्ता्र पूर्वक बताया गया । किसानों को नई नई पध्दमति से खेती किसानी के गुर बताए गए , ताकि किसानों के लिए खेती का लाभ का धंधा बन सके ।