समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक आयोजित

अशोक नगर कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2024-2025 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन हेतु जिले में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि जिले में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं। उन्होंने उपार्जन समितियों को निर्देशित किया कि किसानों का पंजीयन अधिक से अधिक कराया जाए। उपार्जन केंद्रों पर बारदानों की व्यवस्था,धर्मकाटा,परिवहन,मापदण्ड तथा सुरक्षित भण्डारण हेतु समूचित व्यवस्थाएं की जाएं। खरीदी केंद्रों पर आने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सोयाबीन की व्यवस्थित रूप से तोल हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता,भण्डारण एवं वितरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही आगामी रैक के आने पर सहकारी समितियों को उर्वरक पहुंचाए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री के.एस.केन द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत जिले में सोयाबीन उपार्जन की प्रक्रिया के तहत 20 अक्टूबर तक किसानों के पंजीयन किए जा रहें हैं। बैठक में बताया गया कि सोयाबीन उपार्जन के लिये किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन चल रहा है। किसान सोयाबीन विक्रय के लिये आगामी 20 अक्टूबर, 2024 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत किसानों से सोयाबीन की खरीदी (उपार्जन) 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक की जायेगी। सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विटंल 4892 रूपये की दर से उपार्जन किया जायेगा। बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री एस.के. जैन,डीएमओं मार्कफेड श्री रितिक ताम्भ्रे,सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग श्री अभिषेक कुमार जैन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।