कृषक श्री कैलाश पवार उद्यानिकी फसलों की खेती से कमा रहे लाखों रुपये

छिन्दवाड़ा जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम भुताई के प्रगतिशील कृषक श्री कैलाश पवार द्वारा लगभग 9 एकड़ में बैगन, 9 एकड़ में टमाटर, 2 एकड़ में लहसून एवं शिमला मिर्च की खेती की जा रही है। जिसमें बैगन का उत्पादन 30-35 टन प्रति एकड़ एवं बाजार भाव 25 रूपये प्रति कि.ग्रा. प्राप्त हो रहा है। साथ ही टमाटर का उत्पादन प्रतिदिन 200-250 कैरेटस मिल रहा है। टमाटर का बाजार मूल्य 45 रूपये प्रति कि.ग्रा. है। कृषक द्वारा फसलों में ड्रिप संयंत्रों के साथ मल्चिंग का उपयोग किया जाकर खेती को लाभ का धंधा बना रहे है। जिसके प्रक्षेत्र का भ्रमण एवं अवलोकन गत दिवस उप संचालक उद्यान श्री एम.एल. उईके द्वारा किया गया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अवलोकन के समय ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री धीरेन्द्र माहोरे एवं कृषक श्री कैलाश पवार उपस्थित थे l