मिलेट्स मिशन अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बालाघाट l राज्य मिलेट मिशन योजनांतर्गत बुधवार को कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोबरागड़े के मार्गदर्शन में विकासखण्ड किरनापुर के ग्राम देवगांव श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों के महत्व एवं इन फसलों के क्षेत्रफल को बड़ाने के लिए कृषकों को मिलेट्स फसलों की उपयोगिता की जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री रवि कुमार बिसेन सेवा निवृत्त प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी किरनापुर ने कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों जैसे-कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा, रागी, सावा के बारे में बताया। मिलेट्स फसले धान गेहूँ की तुलना में पोषक तत्वों से भरपुर है। इसमें फाइबर की मात्रा अन्य अनाजों से अधिक होती है की जानकारी दी गई। वहीं बताया कि मिलेट्स फसले जो पहले गरीबों का अनाज कहलाती थी, आज ये अमीरों की दवा बन चुकी है। वर्तमान समय में कई प्रकार की बीमारियों से बचाव हेतु डाक्टर मिलेट्स फसलों के उपयोग की सलाह देते है। इस तरह मिलेट्स फसलों की विस्तार से कृषकों को जानकारी दी गई। साथ ही रबी मौसम में रागी (मड़ीया) फसल जो कि धान की खेती वाले क्षेत्रों में आसानी से उगाई जा सकती है, इसकी खेती अधिक से अधिक किसानों द्वारा करने की सलाह दी गई। इसके पश्चात कृषि विस्तार अधिकारी विकास चौधरी ने कृषकों को प्राकृतिक खेती विषय पर जीवामृत, घनजीवामृत खाद निर्माण की जानकारी विस्तार से दी। कृषकों को बताया गया कि जीवामृत खाद निर्माण में देशी गाय का गोबर, गौमूत्र, बेसन, गुड़ एवं बरगद या पीपल के नीचे की मिट्टी मिलाकर एक ड्रम में पानी के साथ यह खाद तैयार की जा सकती है। एवं इसे फसलों के उपर सीधा छिड़काव किया जा सकता है।कार्यक्रम में नेशनल मिशन आंन एग्रीकल्चर (नमसा) योजना अंतर्गत ग्राम-देवगांव के 50 कृषकों को सोलर लाईट ट्रेप का वितरण किया गया। कृषकों को श्री चौधरी द्वारा बताया गया कि इसके माध्यम से बिना किसी किटनाशक दवाओं का उपयोग कर फसलों का कीटों से बचाव किया जा सकता है। इस यंत्र में सोलर पेड लगा होता है, जिससे सुर्य की रोशनी में बेटरी चार्ज हो जाती है, और रात्रि में अल्ट्रावाइलेट लाइट ऑटोमेटिक चालू हो जाता है, जो कीटो को अपनी ओर आकर्षित करता है। और कीट बैग में एकत्रित हो जाते है, जिन्हें नष्ट कर कीटो से फसलों का बचाव किया जा सकता है।कार्यक्रम में कृषि स्थाई समिति सभापति जनपद पंचायत किरनापुर श्री दिलीप बोहरे, सरपंच ग्राम पंचायत देवगांव श्री लक्ष्मण बेले, उपसरपंच श्री हरीचंद दोनोडे, श्री रवि कुमार बिसेन सेवा निवृत्त प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी किरनापुर, कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि विकास चौधरी, महेश्वरी भालाधरे कृषि विस्तार अधिकारी किरनापुर, संजय कुमार उके कृषि विस्तार अधिकारी किरनापुर एवं अधिकारी/कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित हुये।