कृषि अधिकारियों ने किया खेत पहुँचकर समन्वित कृषि प्रणाली का अवलोकन

जबलपुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने कल विकासखंड जबलपुर के ग्राम सिवनी टोला के किसान प्रदीप पटेल के खेत पहुँचकर समन्वित कृषि प्रणालीव अपनाकर की जा रही खेती का अवलोकन किया। कृषक प्रदीप पटेल द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली से विभिन्न फसलों की उन्नत किस्म की धान, मक्का, अरहर और मूंग आदि की खेती की जा रही है।
श्री पटेल ने बीजग्राम योजना अंतर्गत किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्रदान किये गये धान की पीबी 1886 किस्म को 1 एकड़ में, अरहर को आधा एकड़ में एवं 15 एकड़ में मक्का लगाई गई है। इसके साथ ही उनके द्वारा टमाटर की अभिलाष किस्म का उत्पादन हाईटेक मल्चिंग विधि अपनाकर लगभग 1 एकड़ में किया जा रहा है। किसान श्री पटेल के खेत का अवलोकन करने गये कृषि अधिकारियों के दल में सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जबलपुर प्रतिभा गौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रश्मि परसाई, कृषि विस्तार अधिकारी जयति साहू एवं विजय परसवार शामिल थे।
सहायक संचालक कृषि श्री आमवंशी ने बताया कि समन्वित कृषि प्रणाली के अंतर्गत कृषि के विभिन्न उद्यमों जैसे फसल उत्पादन, फल तथा सब्जी उत्पादन आदि का इस प्रकार समायोजन किया जाता है कि वे एक दूसरे के पूरक हों और पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुये संसाधनों की क्षमता, उत्पादकता एवं लाभप्रदता में वृद्धि की जा सके। उन्होंने बताया कि समन्वित कृषि प्रणाली अवशेषों के चक्रीय तथा जल एवं पोषक तत्वों आदि के निरंतर प्रवाह पर आधारित है जिससे कृषि की लागत में कमी आती है एवं लगातार आमदनी और रोजगार का सृजन होता है।
सहायक संचालक कृषि ने बताया कि समन्वित कृषि प्रणाली के अवलोकन के दौरान ही आसपास के किसानों द्वारा धान की 4003 किस्म में माहू के प्रकोप एवं इसके कारण उस स्थान पर फफूंद के आक्रमण की जानकारी दिये जाने पर इसके निवारण के लिए टेबुकोनाजोल 10 प्रतिशत एवं सल्फर 65 प्रतिशत को 500 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि कृषक प्रदीप पटेल एवं मौके पर मौजूद आसपास के किसानों ने कृषि अधिकारियों द्वारा दी जा रहा उपयोगी सलाह एवं कृषि में नवाचार को प्रोत्साहित कर किसानों की आय में वृद्धि के लिये किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की गई।