छिंदवाड़ा l इण्डियन ओवरसीज़ बैंक की नई शाखा का उद्घाटन आज कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
        इंडियन ओवरसीज बैंक ने छिंदवाड़ा में अपनी नई शाखा का उद्घाटन कर अपनी विस्तार योजना में एक नए अध्याय की शुरुआत की है। कलेक्टर श्री सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया और मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा कलेक्टर श्री सिंह एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि "इंडियन ओवरसीज बैंक की छिंदवाड़ा में नई शाखा खुलने से यहाँ के नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं में वृद्धि होगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।" मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि "हम छिंदवाड़ा के नागरिकों को विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी नई शाखा यहाँ के व्यवसायियों, किसानों और आम नागरिकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।" इंडियन ओवरसीज बैंक की छिंदवाड़ा शाखा ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी, जिनमें खाता खोलना, ऋण, क्रेडिट कार्ड और अन्य वित्तीय उत्पाद शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक श्री विजेंद्र सिंह बिसेन, श्री आशुतोष तिवारी, श्री सुधीर बुचके, श्री सुमित साहू, श्री मनोज कोष्टा आदि उपस्थित थे। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक श्री अनिल निम्बुरकर द्वारा किया गया।