नीमच l आत्‍मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में आत्‍मा योजनांर्तगत खरीफ की प्रगति से अवगत कराया तथा आगामी रबी हेतु कार्य योजना प्रस्‍तुत की गई।

    बैठक में परियोजना संचालक आत्‍मा ने खरीफ में आयोजित प्रशिक्षणों के परि‍णामों के बारे में बतायाकि गंधक एवं जिंक की जिले में कमी हैजिसकी पूर्ति करने से उपज में बढ़ोतरी होती है। बैठक में गेहूं की नई किस्‍म एचआई 1634पूसा अहिल्‍या पर प्रदर्शन आयोजित करने के बारे में अवगत कराया। जिले में लहसून और गेहूं पर फार्म स्‍कूल संचालित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्‍टर ने नवाचार के लिए पीटीजन फार्मिंग हेतु 300 कृषकों का चयन करनेड्रोन से उर्वरक स्‍प्रे के लिए भी वातावरण निर्मित कर, किसानों को प्रेरित करने केउप संचालक कृषि‍ को निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने परि‍योजना संचालक आत्‍मा को हाईट्रोपोनीक से संबंधित प्रोजेक्‍ट तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कृषिउद्यानिकीकृषि विज्ञान केंद्रपशुपालनआत्‍मा बोर्ड के सदस्‍यगण उपस्थित थे।