श्योपुर l मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्कूली बच्चों के बैग वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हर समुदाय में शिक्षा के प्रति चेतना बढी है, जागरूकता आई है। उन्होने कहा कि इस दिशा में शासन के प्रयास फलीभूत हो रहे है। मध्यप्रदेश की सरकार शिक्षा को लेकर सजग है तथा बडे-बडे शैक्षणिक संस्थान स्थापित किये जा रहे है, आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, मॉडल हायर सैकेण्डरी स्कूल, आईटीआई, डिग्री कॉलेज संिहत कई स्कूल है, सीएम राईज स्कूल भी बनाये गये है। उन्होने कहा कि शिक्षित समाज से ही देश का भविष्य उज्जवल होता है। शिक्षा हर सफलता की कुंजी है। उन्होने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण, बुनियादी सुविधाएं और उपयुक्त फेकल्टी उपलब्ध करा रही है। इसका लाभ लेकर बच्चें मन लगाकर पढे तथा जीवन में आगे बढें।

इस अवसर पर उन्होने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, शासकीय कन्या विद्यालय एवं मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को वन विकास निगम के माध्यम से स्कूल बैग का वितरण किया गया। वन विकास निगम अंतर्गत सामाजिक दायित्व गतिविधि के तहत कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष श्री देवकीनंदन पालीवाल, मंडल अध्यक्ष श्री मेहरनवान सिंह यादव, श्री राजू पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके साथ ही सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री लालजीराम मीणा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कन्या स्कूल प्राचार्य श्री बीएल धाकड, बीआरसी श्री अजय रावत, प्राचार्य श्री एमपी मौर्य संिहत अन्य अधिकारी एवं फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।