मुरैना जिले में खाद की कमी नहीं है, मुरैना जिले को लगातार समय-समय पर डीएपी यूरिया और एनपीके खाद की रैक बराबर मिलती रहेंगी। कृषक आवश्कतानुसार ही खाद का उठाव करें। खाद की कमी नहीं रहेगी। दिसम्बर में गेहूं के लिये पुनः उठाव करें, अभी से स्टॉक करके न रखें। यह बात कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बैठक के दौरान जनपद पंचायत कैलारस, सबलगढ़, केवीके जौरा और जनपद पंचायत मुरैना के सभागार में विभिन्न पंचायतों के जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, सरपंच और पंचायत सचिवों से कही। इस अवसर पर एसडीएम सबलगढ़ श्री वीरेन्द्र कटारे, एसडीएम जौरा श्री प्रदीप तोमर, एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, तहसीलदार मुरैना श्री कुलदीप दुबे, तहसीलदार सबलगढ़ श्री भारतेन्दु, तहसीलदार कैलारस श्री विश्राम शाक्य और तहसीलदार जौरा सहित सबलगढ़, कैलारस, जौरा और मुरैना के जनपद सीईओ उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि कृषि वैज्ञानिकों ने माना है कि सरसों के लिये एनपीकेएस खाद अति उत्तम है। कृषक सरसों की बुवाई के लिये एनपीकेएस खाद का उपयोग करें। इस प्रकार की गांव-गांव जाकर संगोष्ठी, चौपाल लगाकर कृषकों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसान दिसम्बर तक के लिये खाद का उठाव अभी से न करें, मुरैना जिले को लगातार रैक मिलती रहेगी। जिले में खाद की कमी नहीं आयेगी। प्रदेश स्तर से भी जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण लगातार मुरैना जिले को खाद प्राप्त होता रहे, इसके लिये प्रयासरत है। कलेक्टर ने कहा कि डीएपी खाद के स्थान पर विकल्प के रूप में एनपीके खाद का उपयोग कर अधिक उपज प्राप्त कर सकते है। जिले में सरसों एवं गेहूं आदि फसलों की बुवाई के लिये डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके एवं एसएसपी उर्वरक का उपयोग करें, डीएपी में नाइट्रोजन एवं फास्फोरस दो ही तत्व पाये जाते है, जबकि एनपीके में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटास के तत्व तथा एसएसपी में फास्फोरस 16 प्रतिशत, सल्फर 12 प्रतिशत एवं केल्सियम 21 प्रतिशत पाया जाता है। फसलों में उत्पादन बढ़ाने के लिये अति आवश्यक है। सल्फर तिलहनी फसलों में तेल की मात्रा में भी वृद्धि करता है। कलेक्टर ने कहा कि किसान भ्रामक खबरों को सुनकर भ्रमित न हो, मुरैना जिले के सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद समय-समय पर मिलता रहेगा। जनप्रतिनिधियों से बेहतर समझाईश किसान को और कोई नहीं दे सकता। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी सोसायटी या व्यापारी खाद का स्टॉक या जिले से बाहर भेजने का कार्य करता है, तो इसकी गोपनीय सूचना मुझे उपलब्ध करायें, उसका नाम गुप्त रखा जायेगा।