मिट्टी परीक्षण प्रयोग संचालन के लिए युवा उद्यम आगे आकर योजना का उठाएं लाभ

सिंगरौली । उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय स्थापित नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोग शालाओं मे युवा उद्यमियों संस्थाओं द्वारा मृदा नमूना परीक्षण कराए जाने के लिए मिट्टी परीक्षण प्रयोग शालाओं को युवा उद्यमियों संस्थाओं को आवंटन हेतु एनपी आनलाइन के माध्यम से प्रस्ताव आवेदन दे सकते हैं। युवा उद्यमी कृषि संबंद्ध संस्थाएं 18.10.24 तक अपने आवेदन एमपी आनलाइन पोर्टल पर स्वयं या एमपी आनलाइन के क्यूस्क केन्द्र के माध्यम से आवेदन आनलाइन भरा जा सकेगा। प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी हेतु उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।