अमानक पाए गए उर्वरकों की खरीदी, विक्रय और भंडारण प्रतिबंधित,FIR भी दर्ज

सीहोर l राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त उर्वरकों के नमूनों की प्रयोगशाला जांच में यह पाया गया है कि, कुछ उर्वरक उत्पाद निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर रहे हैं तथा इन्हें अमानक घोषित किया गया है। इन उत्पादों के उपयोग से किसानों के फसल उत्पादन एवं गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री अशोक कुमार उपाध्याय ने अमानक उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के उर्वरकों जैसे प्रोम, पोटश ड्रिराविड फाम गोलासिस, बायोस्टीमूलेन्ट, केरियर बेस्ड कन्सोर्टिया, जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट एवं अन्य उर्वरकों के बिना पूर्वानुमोदन के सीहोर जिले में विक्रय, भंडारण, वितरण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि बिना पूर्व स्वीकृति के किसी भी स्थिति में इनका उपयोग न किया जाए। इसके साथ ही इससे संबंधित सभी व्यापारी वितरक एवं कृषकों को सतर्क किया जाए। इसका उल्लंघन दंडनीय है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य के अजमेर जिले में विभिन्न उर्वरकों की विनिर्माण इकाइयों का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान इकाइयों में विभिन्न अनियमिततायें पाई गई। अनियमितताएं होने पर 16 विनिर्माण इकाइयों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें मेसर्स श्री गोवर्धन एग्रो उदयपुर कला राजस्थान, मेसर्स भूमि एग्रो इण्डस्ट्रीज नसीराबाद रोड उदयपुर कलां अजमेर राजस्थान, मेसर्स राघव एग्रो इण्डस्ट्रीज किशनगढ़ अजमेर राजस्थान, मेसर्स मंगल दीप बायो फर्टिलाइजर एंड केमी एलएलपी किशनगढ़ अजमेर राजस्थान, मेसर्स अतिशय बायोटेक इण्डस्ट्रीज तिलोनिया रोड किशनगढ़ अजमेर राजस्थान, मेसर्स ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम इंडिया प्रा.लिमि ग्राम तिलोनिया किशनगढ़ अजमेर राजस्थान, मेसर्स दीव्या एग्रो फर्ट इण्डस्ट्रीज नालू किशनगढ़ अजमेर राजस्थान, मेसर्स ग्रीन एग्रो इण्डस्ट्रीज बान्दर सिंदरी अजमेर राजस्थान, मेसर्स शम्भू बायो फर्टि लिमि. अराई अजमेर राजस्थान, मेसर्स श्री एग्रो अराई अजमेर राजस्थान, मेसर्स राधिका एग्रो इण्डस्ट्रीज डीडवाडा किशनगढ़ अजमेर राजस्थान, मेसर्स एक्वा एग्री प्रोसेसिंग प्राय लिमि. पाटन किशनगढ़ अजमेर राजस्थान, मेसर्स श्रीनाथ एग्रो इण्ड. टीकवाडा किशनगढ़ अजमेर राजस्थान, मेसर्स कमला बायोटेक तिलोनिया रोड़ किशनगढ़ अजमेर राजस्थान, मेसर्स सन साईन एडिबल आईल चौसला तह अराई अजमेर राजस्थान, मेसर्स सत्वम एग्रो प्रा लिमि बादर सिन्दरी किशनगढ़ अजमेर राजस्थान शामिल हैं। इन विनिर्माण इकाइयों से उर्वरकों की जप्ती कर इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।