अमेरिकी राष्ट्रपति की ट्रांजिशन टीम ने जनवरी में ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने पर उनके प्रशासन में संभावित उम्मीदवारों को जांचना परखना शुरू कर दिया है। रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर, प्रतिष्ठित केनेडी परिवार के सदस्य हैं। उनके भी ट्रंप की टीम में शामिल होने की पूरी संभावना है।टेक अरबपति एलन मस्क इस साल की शुरूआत में ट्रंप के सबसे मजबूत समर्थक बनकर उभरे। मस्क और ट्रंप ने मिलकर एक नए सरकारी मंत्रालय डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डोजे) प्रस्ताव रखा है।