राजगढ़ l राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने ब्यावरा विधानसभा के लोगों को बेहतर और त्वरित इलाज हेतु ग्राम सोनकच्छबाईहेडाबैरसिया एवं कोलूखेड़ी में 55-55 लाख रुपए से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि के अंतर्गत प्रदेश में चहुओर विकास की धारा चल रही है। आज जिले में 4 उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमि पूजन किया जा रहा है। जल्द ही यहां के ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य सेवाएं जैसे सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक ओपीडीदवाइयांनि:शुल्क जांच और डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। सरकार द्वारा निरंतर विकास किया जा रहा है।

 सासंद श्री रोडमल नागर ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में हमने योजना बनाई थी। जिसमें जिले में ऐसी जगह चिन्हांकित की गई थी जहां आवश्यक निर्माण कार्यस्वास्थ्य सेवाएं प्राथमिकता से प्रदाय करना है। आज इसी क्रम में हम सब भूमि पूजन में शामिल हुए हैं। आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री में 70 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठजन हेतु 5 लाख तक के उपचार की सुविधा प्रदान की है। ऐसा विकास किसी ने देखा है।

इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री श्री बद्रीलाल यादव,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जगदीश पंवारवरिष्ठ भाजपा नेता श्री नारायण सिंह सालरियाखेड़ीश्री रामनारायण दांगीपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह गुर्जरमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरण वाडिवासीएमबीओ डॉ. शेख जलालउद्दीन  सहित जनप्रतिनिधिप्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणवासी उपस्थित रहें।