टीकमगढ़ जिला विपणन अधिकारी श्री अनिल कुमार नरवरे ने बताया कि जिले मंे निरंतर यूरिया, एनपीके तथा डीएपी का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत जिले को आज दिनाँक तक यूरिया 8187 में. टन, डीएपी 6242 मे. टन, एनपीके 4029 मे. टन प्राप्त हुआ है, जिसमें से यूरिया 5731 में. टन, एनपीके का 3030 में. टन तथा डीएपी का शत-प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। डीएपी का शत-प्रतिशत वितरण हो जाने के कारण अगली रैक प्राप्त होने पर पुनः वितरण प्रारम्भ होगा, जिसकी सूचना किसान भाइयों को शीघ्र ही दी जायेगी।
ज्ञातव्य है कि टीकमगढ़ जिले में यूरिया, एनपीके, डीएपी का 12 काउंटरों से विपणन संघ के साथ किसानों को नक़द में विक्रय किया जा रहा हैं, जिसमें टीकमगढ़ में 5, बल्देवगढ़ में 4, जतारा में 1, पलेरा में 1, बड़ागांव धसान में 1 काउंटर संचालित है। टीकमगढ़ जिले में प्राथमिक सहकारी समितियों द्वारा किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सभी कृषकों से अपील की गई है कि सभी कृषक एनपीके खाद का भी उपयोग करें। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि एनपीके खाद फसलों के लिये असरदार है।