हरदा  जिले में पी.पी.एल. कम्पनी का डीएपी 510 मैट्रिक टन तथा एनपीके 20ः20ः0ः13 उर्वरक 415 मैट्रिक टन प्राप्त हुआ था। जिला विपणन अधिकारी हरदा श्री योगेश मालवीय ने बताया कि इसमें से डीएपी उर्वरक सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से सुगमतापूर्वक गुरूवार को वितरण कराया गया। उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये बेरिकेटिंग, छांव, पेयजल व बैठक व्यवस्था की गई, जिससे व्यवस्थित तरीके से किसानों को उर्वरक वितरण किया गया। श्री मालवीय ने बताया कि जिले के विपणन संघ के भण्डारण केन्द्रों व एम.पी. एग्रो के केन्द्र से 882 किसानों को एनपीके 20ः20ः0ः13 उर्वरक तथा डीएपी उर्वरक सहकारी समितियों के माध्यम से सदस्य 780 किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि निजी विक्रेताओं द्वारा डीएपी उर्वरक 27 किसानों को वितरित किया गया है।