श्री अन्न योजना के तहत कोदो एवं कुटकी के खरीदी की समीक्षा की

उमरिया जिले में 15 नवंबर तक 560 टन कोदो तथा 177 टन कुटकी की खरीदी हुई कलेक्टर ने किसानों को कोदो, कुटकी विक्रय में किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़े के दिए निर्देश मंडी सचिव उमरिया तथा उप संचालक कृषि जिला स्तर पर एसएडीओ तथा संबंधित एसडीएम अनुभाग स्तर पर करेंगे निगरानी उमरिया 18 नवंबर। जिले किसानों को श्री अन्न कोदो एवं कुटकी के विक्रय में किसी भी तरह की परेशानी नही हों के लिए जिला स्तर पर समीक्षा कर व्यपारियों तथा उप संचालक कृषि , संबंधित एसडीएम , सचिव कृषि उपज मंडी उमरिया को सतत रूप से निगरानी रखनें तथा उप संचालक कृषि एवं सचिव मंडी को कंट्रोल रूम स्थापित करनें के निर्देश दिए । उन्होने बताया कि जिले मे अभी तक 560 टन कोदो की तथा 177 टन कुटकी की खरीदी हुई है । जिले में कोदो बोया हुआ क्षेत्र 21915 हेक्टेयर तथा कुटकी बोया हुआ क्षेत्र 1347 हे० है । खरीदी की प्रक्रिया लगातार जारी है । किसी भी व्यापारी व्दारा कोदो , कुटकी की खरीदी के लिए मनाही नही की गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि किसानों को कोदो, कुटकी विक्रय में किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़े । व्यापारी घनश्याम दास खट्टर , मुकेश बगडिया, नारायणदास ने बताया कि वर्तमान में कोदो की खरीदी 2300 रूपये प्रति क्विटल की दर से की जा रही है । व्यापारियों व्दारा बताया गया कि कोदो की खरीदी सितंबर माह से प्रारंभ की गई थी, जो लगातार जारी है । किसी भी किसान को कोदो की खरीदी से मना नही किया गया है । यह अफवाह मात्र है । उप संचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि राज्य शासन व्दारा श्री अन्न के उत्पादन में 3900 रूपये प्रति हेक्टेयर बुवाई क्षेत्र की दर से बोनस दिया जाता है। क्षेत्र की गणना अधीक्षक भू अभिलेख व्दारा राजस्व अमले के माध्यम से कराई गई गिरदावली के आधार पर की जाती है । यह राशि किसानों के खातों में सीधे अंतरित की जाती है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।