उपार्जन कार्यो को क्रियान्वित करने वाले प्रशिक्षित हुए

विदिशा l खरीफ उपार्जन 2024-25 अंतर्गत जिले में उपार्जन कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डो से भलीभांति अवगत कराने के लिए उपार्जन कार्यो को क्रियान्वित करने वाले संस्था प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी, सर्वेयरो के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुनः बुधवार को आयोजित किया गया था।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने संबंधितो को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपार्जन कार्यो में किसी भी प्रकार के व्यवधान ना आए का ध्यान रखा जाए। उन्होंने उपार्जन केन्द्रो पर विक्रय हेतु फसल लाने वाले किसानो के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण का माहौल बनाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा जैसा वातावरण ना मिलें। शासन द्वारा जो मापदण्ड निर्धारित है के अनुसार एफएक्यू गुणवत्ता के स्कंद का उपार्जन सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित उक्त प्रशिक्षण को जिला उपार्जन समिति के सदस्य ने भी सम्बोधित किया। उपार्जन कार्य करने वाली संस्थाओं के कर्मचारियों एवं गुणवत्ता सर्वेयरो को धान, ज्वार, बाजरा के गुणवत्ता मापदण्ड एवं गुणवत्ता परीक्षण की विस्तृत जानकारियां भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता नियंत्रक श्री आशीष घावरी द्वारा दी गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य तदानुसार धान 2300 रूपए प्रति क्ंिवटल, ज्वार, मालदंडी 3421 रूपए प्रति क्ंिवटल, ज्वार हाइब्रिड 3371 रूपए प्रति क्ंिवटल तथा बाजरा 2625 रूपए प्रति क्ंिवटल न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
उपार्जन कार्य के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार मोटा अनाज की खरीदी कार्य 22 नवम्बर से शुरू होगा जबकि धान खरीदी दो दिसम्बर से प्रारंभ होगी। विदिशा जिले में मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) का उपार्जन कार्य 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक किया जाएगा जबकि धान दो दिसम्बर से 20 जनवरी तक क्रय की जाएगी। जिले में कृषकों की सुविधा दृष्टिकोण से मोटा अनाज उपार्जन हेतु एक केन्द्र गंजबासौदा में विपणन सहकारी संस्था मर्यादित गंजबासौदा, एसडब्ल्यूएलसी गोदाम बंजारी माता परिसर गंजबासौदा नियत किया गया है जबकि धान के लिए दो केन्द्र बनाए गए है तदानुसार विदिशा में विपणन सहकारी संस्था मर्यादित एसडब्ल्यूएलसी गोदाम मेला परिसर विदिशा तथा गंजबासौदा में विपणन सहकारी संस्था मर्यादित गंजबासौदा में एसडब्ल्यूएलसी गोदाम बंजारी माता नियत किया गया है।
उपार्जन केन्द्र पर खरीदी कार्य सोमवार से शुक्रवार प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक किया जाएगा। उपार्जन केन्द्रो पर फसल विक्रय हेतु ई उपार्जन पोर्टलhttps://mpeuparjan.nic.inपर स्लाॅट बुक करना अनिवार्य है।