कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण

नरसिंहपुर l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देश पर जिले के राजस्व अधिकारियों और कृषि विभाग के मैदानी अमले ने संयुक्त रूप से निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकान और गोदामों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां स्टाक की उपलब्धता, पीओएस मशीनों और उर्वरक विक्रय लाइसेंस सहित दुकान के बाहर उर्वरकों की दर सूची का भी निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने विजय ट्रेडर्स व राघवेंद्र कृषि केंद्र धमना, श्री राम कृषि केंद्र व कटारे कृषि विकास केंद्र तेंदूखेड़ा, विनायक ट्रेडर्स राजमार्ग, श्री एग्रो एजेंसी व माँ अम्बे भंडार साईंखेड़ा और जय किसान सेवा केंद्र सिहोरा का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, अवैध भण्डारण व परिवहन रोकने के लिए टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत ठोस वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।