किसान अपने संबंधित केन्द्रों से प्राप्त करे खाद

सतना l उप संचालक कृषि मनोज कश्यप ने सभी किसान भाइयों को सूचित किया है कि विपणन संघ के भंडारण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है। किसान बंधु निर्धारित केंद्रों से यूरिया खाद प्राप्त कर सकते हैं। डीएपी एवं एपीएस खाद मंगलवार तक भंडारण केंद्रों पर उपलब्ध होने की संभावना है। इसके उपरांत किसान भाई इन खादों का वितरण संबंधित केंद्रों से प्राप्त कर सकेंगे। इस बीच, कृषक बंधु यूरिया खाद विपणन संघ के भंडारण केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं।