छतरपुर l कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा सोमवार को छतरपुर शहर के सटई रोड स्थित मंडी में डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने मौके पर व्यवस्थित रूप से टोकन अनुसार खाद बांटने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्देशित किया कि किसानों को खाद प्राप्त करने में समस्या नहीं हो। शांति पूर्ण रूप से खाद वितरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि जिले में लगातार खाद की आपूर्ति हो रही है। डीएपी खाद सीधे समिति स्तर पर वितरण के लिए भेजा गया है। सम्बंधित समिति से डीएपी प्राप्त करें।