दूरदर्शन के नमस्ते एमपी कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आज मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह भोपाल दूरदर्शन के "नमस्ते एमपी" सीधे प्रसारण कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री कुशवाह ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सभी दिव्यांग जनों को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेकों कार्य कर रही है। "नमस्ते एमपी" कार्यक्रम में मंत्री श्री कुशवाह ने जबलपुर के एक फोन कॉलर श्री अशोक के सवालों के भी संतोषजनक जवाब दिए एवं विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में श्री कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर ही दिव्यांगजनों की गतिविधियों के कार्यक्रम नहीं किए जाते बल्कि हम लगातार उनके कल्याण के एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम करते रहते हैं ताकि वह समाज से अपने आप को उपेक्षित न समझ सके। मंत्री श्री कुशवाह के दूरदर्शन पहुंचने पर कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र सिंह परिहार एवं अनीता भावसार ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। श्री कुशवाहा ने "नमस्ते एम.पी." जैसे जागरूकता लाने वाले कार्यक्रमों के लिए दूरदर्शन एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।