अलीराजपुर । अमर शहीद टंट्या मामा की स्मृति में संगोष्ठी कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री एवं प्रभारी मंत्री अलीराजपुर श्रीमती संपतिया उईके के विशेष आतिथ्य एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया । इस दौरान श्रीमती उइके ने अमर शहीद टंट्या मामा एवं डॉ बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्‍हे श्रंद्धाजली अर्पित की ।इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि ये जिले एवं क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि हम टंट्या मामा जी भील के बलिदान दिवस के रूप में कार्यक्रम माना रहे है। उन्होंने बताया कि टंट्या मामा ने अंग्रेजों के द्वारा तीन गुना लगाना लगाए जाने पर एक विरोध स्वरूप आन्दोलन किया जिससे क्षेत्र के लोग जुड़े।  

                                                       उन्होंने टंट्या मामा को भारत के रॉबिनहूड के नाम से मशहूर होने के पीछे के परिदृश्य पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने बताया कि टंट्या मामा अलीराजपुर ही नहीं पूरे आदिवासी समाज के साथ भारत के युग पुरुष है। उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध सभी लोगों को संगठित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों की भगवान बिरसा मुंडा, पूज्य श्री छीतू सिंह किरार, टंट्या मामा जी के जीवन से सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि भी है, जिन्होंने एक छोटे गरीब परिवार से आकर देश के संविधान निर्माण करने का कार्य किया, उन्होंने देश में असमानता एवं छुआछूत को मिटाने के लिए समानता पर बल दिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि शासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य के संबंध में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए लोन की व्यवस्था हो या आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ,सरकार एवं प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा ही   

                                               उन्होंने सभी बालक बालिकाओं से अपील की कि घर जाकर अपने माता पिता को शासकीय योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करे। इस कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्‍द्र तंवर एवं आभार प्रभारी सहायक आयुक्‍त श्री संजय परवाल ने व्यक्त किया ।  इस दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष  श्रीमती हजरी बाई खरत , जनप्रतिनिधि श्री मकू परवाल , श्री अरविंद कनेश , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी , छात्र छात्राएं एवं गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।