कमल अदवान अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफिया ने कहा, कमल अदवान के पश्चिमी और उत्तरी किनारों पर हवाई हमलों की एक शृंखला के बाद गोलीबारी भी हुई और इस्राइली सेना अंदर घुस आई। निदेशक ने जानकारी दी कि अस्पताल में घुसे सैनिकों ने सभी कर्मचारियों, मरीजों और विस्थापित लोगों को अपने प्रांगण में जाने का आदेश दिया और कुछ घंटों बाद उन्हें अंदर लौटने की अनुमति दी। हालांकि इंडोनेशियाई आपातकालीन सर्जरी टीम को हमेशा के लिए परिसर छोड़ने का आदेश भी दिया गया है।