रूसी राष्ट्रपति भवन- क्रेमलिन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अपदस्थ सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद मॉस्को पहुंचे। संकटग्रस्त देश सीरिया के राष्ट्रपति से जुड़े घटनाक्रम के बारे में रूसी मीडिया ने बताया कि असद और उनके परिवार को मॉस्को में शरण दी गई है।  सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। संकट के बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने के बाद सीरियाई विद्रोहियों के समर्थकों ने इटली, रूस, स्पेन, स्वीडन, इंडनेशिया, यूनान और हंगरी स्थित सीरियाई दूतावासों में घुस कर झंडे भी फहराए। इस दौरान जश्न मानने वाले समर्थकों ने कहा, असद की तानाशाही से लोगों को आखिरकार आजादी मिल ही गई।