बालाघाट कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक मृणाल मीना के मार्गदर्शन में सोमवार को बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा जिले के सभी शाखा प्रबंधको, पर्यवेक्षको, संस्था प्रबंधको एवं समिति कर्मचारियों की वीसी के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान श्री पटले ने निर्देशित किया कि वर्तमान में उपार्जन कार्य प्रारंभ है और ऐसे किसान जिनके खाते आधार से लिंक नही है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर खातो को आधार से लिंक कराये। इसके अलावा शाखा स्तर पर सभी कर्मचारी अमानत संग्रहण एवं नवीन खातो को खोलने के लिए अभियान चलाये। इसके लिए आगामी 1 जनवरी से अमानत पखवाड़े का आयोजन किया जाना है। श्री पटले ने बताया कि 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत कार्यक्षेत्र के पात्र हितग्राहियों का सर्वे करना है तथा उन्हे किसान क्रेडिट कार्ड नियमानुसार तैयार कर प्रदाय किया जाना है। इसके साथ ही फिशरमेन, पशु पालन केसीसी के प्रकरण समिति एवं शाखा स्तर से परीक्षण उपरांत मुख्यालय में स्वीकृति के लिए भेजे। किसी भी स्थिति पात्र हितग्राही के प्ररकण शाखाओं एवं समिति में लंबित नही रखना है। श्री पटले ने वसूली, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, रबी वितरण आदि विषयों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पी. जोशी प्रबंधक लेखा, राकेश असाटी विपणन अधिकारी, राजेश नगपुरे प्रवास अधिकारी, सारंग बिसेन, अमरेश परिहार इन्वेटरी मैनेजर, रौनक चौकसे आदि उपस्थित रहे।