गोपाल भार्गव के सवाल पर सीएम का जवाब- इंटेंट टू इंवेस्ट की कोई समयावधि निर्धारित नहीं

भोपाल l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया कि सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 22 निवेशकों ने 23,181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए। इंटेंट टू इंवेस्ट के क्रियान्वयन के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर रीजनल इंवेस्टर्स समिट को लेकर पूछे सवाल के जवाब में सीएम ने जवाब दिया कि इंटेंट टू इंवेस्ट के लिए कोई समयावधि तय नहीं है। गोपाल भार्गव ने सवाल पूछा कि 27 सितंबर को सागर में आयोजित रीजनल इंवेस्टमेंट कॉन्क्लेव में आए इंटेंट टू इंवेस्ट के प्रत्येक प्रस्ताव का नाम, विवरण, प्रस्तावित निवेश, रोजगार संख्या तथा समयावधि की जानकारी उपलब्ध कराए। अभी तक प्रस्ताव पर हुए क्रियान्वयन की जानकारी और जिन प्रस्तावों पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है उनके उद्यमियों को प्रेरित करने संबंधी जानकारी और यदि किसी प्रस्तावक ने कोई सुझाव या समस्या बताई हो तो उसकी जानकारी दी जाए। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया कि सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 22 निवेशकों ने 23,181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए। इंटेंट टू इंवेस्ट के क्रियान्वयन के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। हालांकि, जिन उद्योगों को शासकीय भूमि आवंटित की गई है, उनके लिए मध्य प्रदेश औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम 2019 के तहत समयसीमा निर्धारित है।