भोपाल l विधानसभा के 68 वर्ष पूर्ण होने पर बोलते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि कहने को तो लोकतंत्र के चार स्तंभ होते हैं न्यायपालिका, कार्यपालिका विधायिका और प्रेस l परंतु आज भी अदालत में वकील के माध्यम से जाना पड़ता है वही अफसर के पास जाने में लोग आज भी घबराते हैं l प्रेस जनता से सीधा संवाद तो करती है लेकिन वह समस्या का हल नहीं कर सकती l सबसे मजबूत स्तंभ होता है लोकसभा और विधानसभा l आज हमारे प्रति विश्वास लगातार घट रहा है, लोकसभा विधानसभा में हंगामें होते हैं l विधानसभा में समृद्ध लाइब्रेरी है परंतु वहां ज्ञान बढ़ाने के लिए कितने विधायक जाते हैं l शर्मा ने  अप्रत्यक्ष रूप से विधायकों को लाइब्रेरी में जाकर ज्ञान अर्जन करने की सलाह दी l