नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत श्रीमती आशा पटेल को मिला निःशुल्क ड्रोन

खंडवा l प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व आयोजित किया जा रहा है, जिसमें युवा, नारी, किसान एवं गरीबों को फोकस करते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।सरकार का लक्ष्य प्रत्येक गरीब परिवार की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का है, जिससे वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें।इसी क्रम में म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व-सहायता समूह से जुड़ी जिले की महिलाओं ने साक्षर होकर आत्मनिर्भरता की ओर अपने कदम बढ़ाऐ हैं। इस मिशन के माध्यम से जिले में 8740 समूह संचालित किए जा रहे हैं। इसमें लगभग एक लाख से अधिक महिलाओं ने जुड़कर स्वंय का रोजगार स्थापित किया है।
खण्डवा जिले के ग्राम जसवाड़ी निवासी श्रीमती आशा पटेल ‘‘सहयोग समूह‘‘ संचालित कर रही हैं। श्रीमती पटेल ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में सरकार द्वारा निरंतर नए प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में फसलों पर नैनो यूरिया का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा है। श्रीमती पटेल ने बताया कि उन्हें भी सरकार द्वारा ‘‘नमो ड्रोन दीदी‘‘ योजना के तहत निःशुल्क ड्रोन उपलब्ध कराया गया।यह ड्रोन इफको कम्पनी द्वारा दिया गया तथा उन्हीं के द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।यह प्रशिक्षण गुरुग्राम हरियाणा में संपन्न हुआ।
श्रीमती पटेल ने बताया कि उन्हें मार्च में ड्रोन उपलब्ध हुआ था। उन्होंने ज़िले के गाँवों में किसानों के खेतों की फसलों पर ड्रोन से नैनों उर्वरकों का छिड़काव किया जिससे उन्हें एक वर्ष से भी कम समय में 1 लाख रूपये की आय प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस योजना की मदद से मिले ड्रोन से उनकी आमदनी बढ़ी है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है।जिससे वह उनके बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रही है।
श्रीमती पटेल ने बताया कि ड्रोन में दवा एवं पानी का मिश्रण भरा जाता है, जिससे खेत में छिड़काव किया जाता है। ड्रोन के माध्यम से किसानों को दवाईयां छिड़कने में सुविधा हो रही है, इससे समय एवं दवाई की भी बचत होती है। श्रीमती पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओं से कृषकों को कम लागत में अधिक मुनाफा होता है।
श्रीमती आशा पटेल ने बताया कि नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी से फसल उत्पादकता एवं गुणवत्ता में वृद्धि होती है।यह सभी फसलों के लिए उपयुक्त है। नैनो डीएपी से बीज के अंकुरण में वृद्धि एवं जड़ क्षेत्र का अधिक विकास होता है। इससे कीट एवं रोग के प्रकोप में कमी आती है।