बाबूलाल को मिल रहा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

उमरिया । केंद्र सरकार व्दारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं राज्य सरकार व्दारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मिलने वाली सम्मान निधि योजना की राशि किसानो के खेती किसानी, खाद, बीज खरीदने में काम आ रही है । सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत लालपुर वार्ड नंबर 3 मे आयोजित शिविर में बाबूलाल पिता परमा रैदास को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले खेती किसानी करने के लिए साहूकारों से कर्जा लेना पड़ता था। साहूकार ज्यादा ब्याज पर कर्जा देते थे। केंद्र एवं राज्य सरकार व्दारा प्रारंभ की पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 10 हजार रूपये की राशि प्रतिवर्ष मिलने लगी है जिससे खेती के लिए समय पर खाद, बीज, एवं कीटनाशक की व्यवस्था करना आसान हो गया है । अब किसानी के लिए कर्ज नही लेना पडता है । खेती से अधिक उत्पादन भी मिलने लगा है । किसानों के लिए खेती अब लाभ का धंधा बन रही है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।