शासन की नलकूप खनन योजना का लाभ लेकर जिले के कृषक बन रहे है आत्मनिर्भर

अलीराजपुर । कृषि उपसंचालक श्री सज्जन सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम घोघसा विकासखंड अलीराजपुर के कृषक श्री देविसिह पिता अबजी ने वर्तमान वर्ष में कृषि विभाग के कर्मचारियों से शासकीय योजनाओं के विषय में जानकारी एकत्रित की एवं शासन द्वारा प्रदत्त योजना के माध्यम से अपने खेत में नलकूप खनन कराया जिसमें शासन के माध्यम से 40000 रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ। जिसके कारण उसके खेत में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सका । पर्याप्त सिंचाई योग्य पानी मिलने के पश्चात कृषक ने अपने खेत में मक्का , सोयाबीन , मूंगफली , हरी सब्जी ,गेहूं चने की खेती करना प्रारंभ किया । नलकूप खनन के पूर्व सिर्फ खरीफ की फसल लेना ही संभव था , शासन की योजना से लाभान्वित के बाद खरीफ के साथ जायद एवं रबी फसल का उत्पादन लेना भी संभव हुआ । विभाग द्वारा कृषक को आधुनिक खेती करने के पूर्व प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कृषक को अंतर राज्य के साथ साथ राज्य के बाहर भ्रमण भी कराया गया । जहां इन्हे जैविक खेती की पद्धति ,सीड ड्रिल , रोटावेटर , टिलर , स्प्रिंकलर आदि की विस्तृत जानकारी दी गई । इस प्रकार पहले खेती से कृषक को 85 हजार रुपये की वार्षिक आय होती थी जो अब बढ़कर 2 लाख 87 हजार हो गई।