बुरहानपुर l कृषि विभाग द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान योजनांतर्गत कृषि यंत्र खरीदने हेतु पात्र किसानों को अनुदान दिया जाता है। सहायक कृषि यंत्री बुरहानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, योजनान्तर्गत 26 दिसम्बर तक कृषि यंत्र चॉफ कटर के लिए आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये गये है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 27 दिसंबर को लॉटरी सम्पादित की जावेगी। आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते है।