कटनी जिले की तहसील बहोरीबंद के ग्राम पथराडी पिपरिया में लगभग 6 हेक्टेयर सिंचित भूमि पर कृषि वाले किसान श्री गोविंद प्रसाद लोधी पिता श्री बुद्धूलाल लोधी बताते है कि फसल की कटाई करने के बाद अवशेष (नरवाई) को आग लगाकर नष्ट किया जाता था जिससे खेत मे उपलब्ध लाभदायक कीट नष्ट हो जाते थे। ग्रीष्मकालीन 2024 में मूंग एवं रबी 2024-2025 में गेंहूं हैप्पी सीडर द्वारा जायद मे नवीन तकनीक का प्रयोग कर मूंग की बोवनी एवं रबी 2024-25 में गेहूं का प्रदर्शन किया गया। ग्रीष्मकालीन 2024 में मूंग फसल प्रदर्शनउपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि श्री मनीष मिश्रा बताते है कि वर्ष 2023-24 ग्रीष्म काल में ग्राम पथराडी पिपरिया में हैप्पी सीडर द्वारा नरवाई प्रबंधन अंतर्गत बोरलाग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया जबलपुर संस्थान के सहयोग से मूंग के प्रदर्शन आयोजित किये गये थे। जिसमें कृषक श्री गोविंद प्रसाद जी द्वारा ग्राम पथराडी पिपरिया में कृषक के चयन में सकिय भागीदारी की गई एवं इनके यहां भी एक हेक्टेयर में प्रदर्शन का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शन में हैप्पी सीडर द्वारा नरवाई प्रबंधन करते हुए सीधी बोनी करने से खेत की तैयारी की लागत में बचत हुई एवं 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन श्री प्राप्त हुआ।कम लागत में मिल रहा अधिक लाभ            कृषक श्री गोविंद प्रसाद बताते है कि पूर्व की स्थिति एवं हैप्पी सीडर से बुवाई के उपरांत प्रति हेक्टेयर 7500 रूपये की बचत हुई, वहीं मूंग का उत्पादन भी पूर्व में जो 11.50 प्रति हेक्टेयर होता था जो बढ़कर अब 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो गया है। इसी पूर्व में कुल लगभग 81 हजार 650 रूपये की मूंग प्राप्त होती थी हैप्पीसीडर का उपयोग करने के बाद उक्त फसल का अब 1 लाख 6 हजार 500 रूपये मूल्य प्राप्त होनें लगा है। इस तरह हैप्पीसीडर के उपयोग के बाद मूंग के उत्पादन मे लाभ जो पूर्व में 56 हजार 650 रूपये होता था वह बढकर अब 89 हजार हो गया है।हैप्पी सीडर द्वारा पराली प्रबंधन पश्चात गेहूं प्रदर्शनकृषक गोविंद प्रसाद लोधी द्वारा इस मूंग के प्रदर्शन की तकनीक से प्रभावित होकर हैप्पी सीडर क्रय किया गया तथा हैप्पी सीडर द्वारा पराली प्रबंधन करते हुए रबी 2024-25 में गेहूँ का प्रदर्शन लिया गया है। गोविंद प्रसाद द्वारा क्रय किये गये हैप्पी सीडर के माध्यम से ग्राम पथराडी पिपरिया में अन्य कृषकों के यहां भी पराली प्रबंधन करते हुए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।