मंदसौर l खेती को लाभ का धंधा अगर किसी ने बनाया है तो वह है गुणवंत पाटीदार। गुणवंत पाटीदार (6263811951) सीतामऊ तहसील के ग्राम गोपालपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने उद्यानिकी विभाग की योजना एकीकृत बागवानी मिशन योजना का लाभ उठाया है और योजना का लाभ लेकर उन्होंने बीघा में 555 सीताफल के पौधे लगाए हैं। सीताफल की खेती से ये साल भर में से लाख रुपए कमा रहे हैं।

गुणवंत पाटीदार कहते हैं कि मैं पहले परंपरागत खेती किया करता थालेकिन उद्यानिकी विभाग के माध्यम से मुझे बागवानी मिशन योजना की जानकारी मिली। जानकारी के पश्चात मैंने सीताफल की खेती करने का मन बनाया। इनको बागवानी मिशन के माध्यम से 40 हजार का अनुदान मिला और उन्होंने एक हेक्टेयर में एनएमके सुपर गोल्ड प्रजाति के सीताफल के पौधे लगाए। इन्होंने एक पौधा 55 रुपए में खरीदा और खेत में लगाया। एक पौधे से इनको 40 से 50 फल प्राप्त होते हैं और एक फल एक किलोग्राम का होता है। यह कहते हैं कि इनका सीताफल 80 रुपए किलो में बिक जाता है। विशेष बात यह है किगुणवंत को सीताफल बाहर बेचने की जरूरत नहीं पड़ती हैघर बैठे ही सारे फल बिक जाते हैं। बाहर के व्यापारी उनके सारे फल खेत से ही खरीद लेते हैं। इनके फलों की डिमांड मध्य प्रदेश के साथ-साथ दिल्लीमहाराष्ट्रगुजरातनेपाल अन्य राज्यों में बहुत रहती है।

सीताफल में कीट पतंग के बचाव के लिए यह मिली बग्ग किट का उपयोग करते हैं। साथ ही देसी खाद का प्रयोग करते हैं। ड्रिप सिंचाई से पौधों को पानी देते हैं। जिससे खेती में कम पानी की आवश्यकता होती है और देसी खाद देने से अधिक फलों का उत्पादन होता है।