जबलपुर l प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह आज रविवार की दोपहर गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर मदन महल दशमेश द्वार स्थित गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह की जयंती संपूर्ण विश्व में प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है। गुरु गोविंद सिंह जी ने व्यक्तिगत नुकसान की परवाह किए बिना मुगलों और देश विरोधी तत्वों का सामना किया। उनके पराक्रम के आगे आज पूरी दुनिया नतमस्तक है। गुरु गोबिंद सिंह जी के कथन आज भी प्रासंगिक हैं। मंत्री श्री सिंह ने गुरुगोबिंद सिंह जी काव्य रचना “चिड़ियां से मैं बाज लड़ावाँ” का स्मरण करते हुए सभी को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व मंत्री श्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, श्री काके आनन्द, श्री पंकज दुबे, श्री रत्नेश सोनकर, श्री शरद अग्रवाल, श्री अभय सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।