धान उपार्जन में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी

बालाघाट कलेक्टर व बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा सोमवार को वीसी के माध्यम से बैंकिंग कार्यो की समीक्षा की गई। श्री पटले ने बताया कि धान उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने के चलते कटंगी सिरपुर अंतर्गत धान उपार्जन उपकेन्द्र भजियापार के केन्द्र प्रभारी को हटाने के निर्देश संस्था प्रबंधक/समिति प्रशासक को दिए गए। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले में हो रहे धान उपार्जन कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी, यदि लापरवाही बरती जाती है तो निश्चित तौर पर इसी तरह की कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर प्रबंधक लेखा पी. जोशी, विपणन अधिकारी राकेश असाटी, फिल्ड अधिकरी राजेश नगपुरे, धनेन्द्र कटरे, सारंग बिसेन, रौनक चैकसे, श्रीमती राजनंदनी परिहार आदि उपस्थित रहे।
मापदण्ड के अनुरूप करे धान खरीदी
बैंक सीईओ ने कहा कि लगातार बैंक मुख्यालय द्वारा निर्देशित किया जा रहा है कि निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप ही धान की तुलाई की जावे और धान उपार्जन नीति का पालन करे। इसके अलावा जो धान खरीदी की जा चुकी है उसे पूर्ण सुरक्षित रखे, बकायदा धान के बोरो के नीचे पॉलीथीन रखकर ही धान की छल्ली लगाये ताकि असमय होने वाली बारिश से बचाव हो सके। जिस दिन धान की खरीदी की जाती है उसी दिन रेडी टू ट्रांसपोर्ट की कार्यवाही पूर्ण करे, हेण्डलिंग चालान तथा लोन के ईपीओ को निर्धारित समय में ही क्लीयर करे साथ ही सामान्य ईपीओ को भी तत्काल क्लीयर करे, इस कार्य की प्रतिदिन सतत समीक्षा उच्च व मुख्यालय स्तर से की जा रही है। इसके अलावा श्री पटले ने कहा कि वसूली को लेकर सजग रहे साथ ही शाखा व समिति स्तर की गुगल शीट को प्रतिदिन भरे।
शाखाओं में बचत माह का आयोजन
श्री पटले ने बताया कि 01 जनवरी 31 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शाखाओं में बचत माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के अमानतदारो की उपस्थिति में बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा शाखा प्रबंधको, पर्यवेक्षको, संस्था प्रबंधको एवं शाखा कर्मचारियों को लक्ष्य आबंटित किया गया है। इसके साथ ही मध्यमकालीन ऋण वितरण, विभिन्न समितियों के नये खाते खोलने, रबी फायनेंस, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा की गई।