भोपाल। स्वामी विवेकानंद की जयंती  "युवा दिवस" के अवसर पर राजधानी के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इस कार्यक्रम में सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला शामिल हुए।
मंत्री राकेश शुक्ला ने कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत कहा कि प्रदेश के सभी युवाओं के लिए मेरी तरफ से सीताराम। सभी के लिए मेरा संदेश है कि निरोगी काया के लिए योग बहुत जरूरी है। चिकित्सीय परामर्श के उपरांत 10 विधा के योग हैं जिसे हम सभी को अपनी नित्य क्रिया में शामिल करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कर्मठ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में आज से युवा शक्ति मिशन शुरू किया जा रहा है। जो सरकार का महत्वाकांक्षी मिशन है। इस मिशन से मुझे लगता है कि प्रदेश में युवाओं के जीवन में नए संचार के साथ नया अध्याय जुड़ेगा।