सीहोर l किसी शारीरिक या मानसिक कमी के कारण जो व्यक्ति समाज से पिछड़ जाते हैंउन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में सामाजिक संस्थाओं का बड़ा योगदान है। यह बात सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाहा ने सीहोर में वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

 

      इस अवसर पर मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार दिव्यांगजनों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है,  ताकि समाज में उनकी पूर्ण भागीदार सुनिश्चित करने की साथ ही उन्हे मुख्य धारा में लाया जा सके। मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रदेश भर में अनेक केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो दिव्यांगजनों की सेवा, उनके पुनर्वास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं।  इस दौरान कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा तथा दिव्यांगजनों की सेवा महान कार्य के साथ ही पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें निस्वार्थ भाव से दिव्यांगजनों की सेवा करनी चाहिए।

 

      कार्यक्रम में दिव्यांगजनों एवं बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री कुशवाहा ने ईस्कूटी प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों एवं बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री राघवेंद्र शर्मा, श्री सत्येन्द्र सिंह लोहिया, श्रीमती अरूणा सुदेश राय, श्री मधुर विजयवर्गीय, पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता श्री कपिल परमार, फाउंडेशन के संचालक श्री अर्जुन सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री महेश यादव सहित अन्य सदस्य एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।