रायसेन l लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में गत दिवस उदयपुरा में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर उदयपुरा में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और विचारों से प्रेरित होकर सभी को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लेना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि उठो, जागो और जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए तब तक रूको मत। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय युवाओं का ही है। युवा नवाचार करते हुए भारत को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग ही भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनाएगा। स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि  आदि शंकराचार्य जी ने जो कहा,, उन्हीं के विचारों को स्वामी विवेकानंद जी ने आगे बढ़ाया। स्वामी विवेकानंद के विचार थे कि ग्रामीण जीवनी भारत की आत्मा है,, गांव को मजबूत करके ही हम विश्व गुरु बन पाएंगे। उन्होंने स्वामी जी के जीवन की अनेक घटनाओं का भी उल्लेख किया। स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने मप्र जन अभियान परिषद का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन अभियान परिषद जनभागीदारी की कार्यों को बढ़ावा दे रही है। व्याख्यान माला में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कल्याण सिंह राजपूत सहित ब्लॉक समन्वयक, नवांकुर संस्थाओं और प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी के मेंटर्स, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।