कृषि अधिकारियों ने किया कृषि केन्द्रों का निरीक्षण

जबलपुर l कृषि अधिकारियों द्वारा आज मंगलवार को मझौली तहसील के अंतर्गत बचैया रोड स्थित साहू कृषि केंद्र एवं पंकज कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया तथा कमियाँ पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इस दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा रवि आम्रवंशी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे.एस. राठौर उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान साहू कृषि केंद्र में एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाओं की कुल 25 बॉटल पाई गई एवं पंकज कृषि केंद्र में बिल बुक नहीं पाए गई। इसके साथ ही दोनों कृषि केंद्रों में स्टॉक रजिस्टर, मूल्य सूची एवं लायसेंस प्रदर्शित होना नहीं पाया गया।
निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारियों द्वारा साहू कृषि केंद्र को एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाओं को केन्द्र से अलग रखने एवं संबंधित कम्पनियों को वापस करने के निर्देश दिये गये। साथ ही पंचनामा बनाकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, जिसका जबाव तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जवाब संतोषप्रद न पाये जाने पर कृषि अधिकारियों द्वारा लायसेंस निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारियों द्वारा पंकज कृषि केंद्र को तीन दिनों के भीतर आवश्यक सुधार कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये।