मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूहों के स्ट्रा रीपर एवं सुपर सीडर मशीनों को दिखाई हरी झण्डी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान आज श्रीराम संस्कृति वन में 9 महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के माध्यम से क्रय किये गये स्ट्रा रीपर और सुपर सीडर मशीनों को हरी झण्डी दिखाई। सतना जिले में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सतना के माध्यम से नवाचार के रूप में गरीबी से लखपति की ओर बढते कदम कार्यक्रम में सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से महिलाओं को नरवई से भूसा बनाने की मषीन और सुपर सीडर मषीन क्रय कराई गई है। इस अवसर पर 138 स्व-सहायता समूहों के लिए 4 करोड़ 12 लाख रुपए का बैंक लिंकेज चेक भी मुख्यमंत्री द्वारा वितरित किया गया।