भोपाल l जनसंवेदना संस्था ( मानव सेवा ही माधव सेवा है ) के संस्थापक अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल पर आधारित विशेषांक मुक्ति की उड़ान पत्रिका के जनवरी 2025 का विमोचन उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने किया, इस विमोचन के अवसर पर पत्रिका के संपादक राजेंद्र सोनी, वरिष्ठ पत्रकार तेजेंद्र भार्गव एवं जनसंवेदना के संस्थापक अध्यक्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल उपस्थित रहे I

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा जी ने लोकार्पण के अवसर पर राधेश्याम जी को उनके जन्म दिन पर बधाई दी एवं उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की तारीफ करते हुए श्री अग्रवाल जी को विशेष रूप से कहा कि उन्होंने जो लावारिश मृतक देहों का अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया है वो और कोई नहीं कर सकता I

श्री राधेश्याम अग्रवाल पिछले दो दशकों से गरीब, दुखीजनों, वंचितो की सेवा कर रहे हैं, उनके द्वारा लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार, बेसहारा लड़कियों की शादी, पढाई का जिम्मा उठाना, नियमित रूप से AIIMS अस्पताल में गरीबों की भोजन व्यवस्था करना, श्री अग्रवाल जी बचपन होम्स की भी रूपरेखा बना रहे हैं जिसमें 3 से 7 साल के बच्चों के निशुल्क शिक्षा और जीवनयापन किया जायेगा I

इस अवसर पर राधेश्याम जी ने देवड़ा जी का आभार व्यक्त किया I