किसान भाइयों को पाले से फसलों को बचाने हेतु सलाह

अशोक नगर l कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एच. के. त्रिवेदी एवं उप संचालक कृषि के. एस. केन ने किसान भाइयों को पाले से फसलों को बचाने के लिए संयुक्त रूप से सामयिक सलाह दी गई है कि तापमान में तीव्र गिरावट के कारण पाले की भी आशंका रहती है। पाले से बचने के लिए फसलों पर , थायो यूरिया 70 ग्राम + 30 ग्राम सल्फर + 15 ग्राम बोरेक्स प्रति पंप पंप का छिड़काव करें अथवा सायकोसिल 40 एम एल प्रति पंप का छिड़काव करें। हल्की सिंचाई करें और खेत की मेंड़ के आसपास कचरे से धुआ करें।