कृषि वैज्ञानिकों ने चना फसल के लिये तकनीकी सलाह दी

हरदा / जिले मे वर्तमान मे चना फसल में कही कही चना फसल में फफूंद जनित रोग के लक्षण दिखाई दे रहे है। कृषि विज्ञान केंद्र के पादप रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार बंकोलिया ने किसान भाइयों को सलाह दी है कि फफूंदनाशक टेबूकोनेजोल $ सल्फर 400 ग्राम प्रति एकड़ अथवा टैबूकौनेजोल $ ट्राईफ्लोक्सीस्ट्रॉबिन 100 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। वातावरण में परिवर्तन को देखते हुए ईल्ली का प्रकोप दिखाई देने पर कीटनाशक इमामैंक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत एसजी 80 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। साथ ही टी आकार की खूटिया 20 से 25 प्रति एकड़ फलि आने के पुर्व तक खेत में लगावें तथा पावर पंप द्वारा 100 से 120 लीटर प्रति एकड़ पानी का प्रयोग करें।